इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्तमान में 471 योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है, जिसमें 4356 किलोमीटर पाइप लाइन, 63658 गृह संयोजन का कार्य कराया जा चुका है तथा 250 योजनाओं में टैंक का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है।
टैंक निर्माण का कार्य काफी कम है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा गृह संयोजन के कार्य की गुणवत्ता को सुधारने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही साथ कार्यों को तीव्र गति से करने, गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए। वेलस्पन कंपनी को 13 योजनाओं में नियमित जलापूर्ति के निर्देश दिए गए थे, जिसके सापेक्ष 11 में जलापूर्ति प्रारंभ की गई तथा वीटीएल को 8 योजनाओं में नियमित जलापूर्ति के निर्देश दिए गए थे, जिसके सापेक्ष 06 की जलापूर्ति की जा रही है।
दोनों कंपनियों को अगले सप्ताह तक चार एवं छः योजनाओं में और जलापूर्ति चालू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही साथ रोड पुनर्स्थापना की गति को तेज करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे वर्षा से पहले समस्त टूटे सड़कों का पुनर्स्थापना किया जा सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि फर्म द्वारा किए गए कार्य में गुणवत्ता नहीं पाई जाती है तो संबंधित फर्म पर पेनाल्टी लगाया जाएगा साथ ही साथ उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह , तहसीलदार, अधिशाषी अभियंता जल निगम सूरज वर्मा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।