इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: गर्मी बढ़ने के साथ ही ट्रांसफाॅर्मरों के फुंकने का सिलसिला तेज हो गया है। ओवरलोडिंग के चलते ही ज्यादातर ट्रांसफाॅर्मर फुंके जा रहे हैं। सबसे ज्यादा दबाव 25 केवीए के ट्रांसफाॅर्मरों पर है। मई माह की शुरुआत से अब तक कुल 176 ट्रांसफाॅर्मर फुंक चुके हैं। बुधवार को भी अलग-अलग क्षेत्रों में 10 ट्रांसफाॅर्मर जवाब दे गए।गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ी है। एसी व कूलर का प्रयोग अचानक बढ़ जाने के चलते शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लगे ट्रांसफाॅर्मर हांफने लगे हैं। क्षमता से अधिक दबाव पड़ने से ट्रांसफाॅर्मरों के फुंकने का सिलसिला शुरू हो गया है। गर्मी से पहले ट्रांसफाॅर्मरों की क्षमता बढ़ाने को लेकर जो प्रयास होने चाहिए थे वह धरातल पर पूरी तरह उतर नहीं पाए।कुछ जगहों पर ट्रांसफाॅर्मर बदले जरूर गए लेकिन बड़ी तादाद में अभी भी अलग-अलग क्षमता के ट्रांसफाॅर्मर ओवरलोड चल रहे हैं। इसके चलते ही गर्मी बढ़ने के साथ ट्रांसफाॅर्मर फुंकने शुरू हो गए हैं। इससे प्रतिदिन 10 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो रही है। कभी-कभी यह आंकड़ा और भी बढ़ जाता है। भीषण गर्मी में जब लोगों को बिजली की जरूरत सबसे ज्यादा है उसी समय उन्हें आपूर्ति नहीं मिल पा रही।गर्मी के साथ ही पेयजल की भी किल्लत भी बिजली न मिलने से खड़ी हो जाती है। बुधवार को ही अलग-अलग क्षेत्रों में 10 ट्रांसफाॅर्मर कहीं फुंक गए तो कहीं ठप पड़ गए। इनमें अकबरपुर में तीन, नेवादा में दो, टांडा में दो, जलालपुर में दो जबकि आलापुर में एक ट्रांसफाॅर्मर शामिल रहा। इन ट्रांसफाॅर्मरों से बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से लगभग 20 हजार की आबादी प्रभावित हुई।एक मई से 24 मई तक पूरे जिले मेें कुल 176 ट्रांसफाॅर्मर फुंके। इसमें 10 केवीए के 34, 16 केवीए के 24, 24 केवीए के 86, 63 केवीए के 20, 100 केवीए के नौ, 240 केवीए के दो जबकि 400 केवीए का एक ट्रांसफॉर्मर फुंक गया। विभाग के अनुसार लगभग सभी ट्रांसफाॅर्मरों को बदल दिया गया है। ट्रांसफाॅर्मरों की कमी नहीं है लेकिन गर्मी व ओवरलोडिंग के चलते ट्रांसफार्मर खराब होने व फुंकने की संख्या बढ़ी है।उपभोक्ताओं को सुचारु ढंग से बिजली मिल सके इसके लिए प्राथमिकता के साथ ट्रांसफाॅर्मर बदले जा रहे हैं। उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति देने की सभी संभव कोशिश की जा रही है। ऐसे समय में जब खपत काफी बढ़ी है तब भी आपूर्ति सामान्य बनाए रखने की कोशिश विभाग कर रहा है। -अंबा प्रसाद वशिष्ठ अधीक्षण अभियंता