इस न्यूज को सुनें
|
अबेडकर नगर जनपद में कहां पर आज विघुत आपूर्ति रहेगी बाधित, पढ़ें पूरी खबर
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) अकबरपुर विद्युत वितरण खंड से संबद्ध अकबरपुर शहर के कुछ क्षेत्रों एवम इसके आस पास के कई इलाकों में 2 जून को सुबह 5 घंटा विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
विद्युत व्यवधान के बाबत जानकारी देते हुए अकबरपुर के अवर अभियंता इं सतीश कुमार ने कहा कि 33 केवी विद्युत केंद्र अकबरपुर पर 10एमवीए पावर परिवर्तक का अनुरक्षण कार्य होना है। इसलिए अकबरपुर उपकेंद्र से पोषित 11kv पोषक कमपोजिट मेंन , स्पेयर, एलआईसी व सबस्टेशन की विद्युत आपूर्ति दिनांक 2.6.2023 को सुबह 5:00 बजे से 10:00 बजे तक बाधित रहेगी l
जेई सतीश कुमार ने बताया कि मोहसिन मंसूरपुर,रघुराजी पुरम ,उसरहवा, मुरादाबाद, मिरानपुर ,तहसील तिराहा , सदरपुर ,रोशनगढ़ इत्यादि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत वितरण खंड अकबरपुर के अधिशाषी अभियंता इं अनूप कुमार सिंह ने उपरोक्त प्रस्तावित कार्य की पुष्टि किया है। ।अधिशाषी अभियंता ने कहा कि उक्त प्रस्तावित कार्य के दृष्टिगत क्षेत्र के सम्बंधित उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।