इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
शासन की मंशा अनुरुप छोटे व्यापारियों को पीएम स्वनिधि योजना से आच्छादित कर उन्हें बेहतर लाभ पहुंचा कर उनके जीवन में नई दिशा प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान रेहड़ी-पटरी वालों का कारोबार लगभग खत्म हो गया था।ऐसे लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना या पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) की शुरुआत की गई थी। इस योजना को सरकार खास तौर पर स्ट्रीट वेंडर्स के लिए चला रही है। इस स्कीम के तहत सरकार रोजगार की शुरुआत के लिए बिना किसी गारंटी के लोन दे रही है। माननीय एम एल सी, जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ₹50000 की तृतीय ऋण की धनराशि प्राप्त करने वाले 5 लाभार्थियों (राजेंद्र प्रसाद पांडेय, लालमणि शुक्ला, मंसाराम, हनुमान प्रसाद, अशोक कुमार, शमीम हैदर) को प्रशस्ति पत्र,₹20000 की द्वितीय ऋण की धनराशि प्राप्त करने वाले 5 लाभार्थियों (सुनील कुमार गुप्ता, रामजीत, दिनेश कुमार सिंह, माखनलाल, तेजू) को प्रमाण पत्र तथा ₹10000 की प्रथम ऋण की धनराशि प्राप्त करने वाले 5 लाभार्थी (अंशिका श्रीवास्तव, अमित कुमार गुप्ता, गौरव मोदनवाल, अनुरुद्ध सिंह, विवेक ) को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।