इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर,1 जून 2023। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा अनुसार जनपद में समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने हेतु जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर खाली पड़े पदों को तत्काल भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए, उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारी chc/phc/hvc पर नियंत्रण भ्रमण कर वहां की मूलभूत सुविधाएं (बिजली ,पानी ,बैठने की व्यवस्था आदि) के संचालन की स्थिति एवं इन केंद्रों पर होने वाले समस्त वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को सुदृढ़ कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहां की यह भी सुनिश्चित की जाए कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त दवा की उपलब्धता हो जिससे मरीजों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना होने पाए। जिलाधिकारी ने समस्त हेल्थ वैलनेस सेंटर पर cho की नियुक्ति के साथ वैलनेस सेंटर के संचालित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर बिजली कनेक्शन की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराई जाए, जीन स्वास्थ्य केंद्रों पर बिजली कनेक्शन की व्यवस्था नहीं है वहां तत्काल प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए बिजली सुचारू रूप से संचालित की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त करने के लिए सक्षम अधिकारी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,जिला सूचना अधिकारी, कोषाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों /डॉक्टर की टीम बैठक में मौजूद रहे।