इस न्यूज को सुनें
|
जनपद में बनेंगे सात नए उपकेंद्र, सुधरेगी बिजली आपूर्ति
(आशा भारती नेटवर्क)
अंबेडकर नगर। बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए पावर काॅर्पोरेशन ने बड़ा कदम उठाया है। जिले में सात नए बिजली उपकेंद्रों की स्थापना की तैयारी है। विशेेष प्लान के तहत इन उपकेंद्रों की स्थापना कराई जाएगी। पांच उपकेंद्रों की स्थापना का निर्णय बीते दिनों ही हुआ था। अब सभी 12 उपकेंद्रों की स्थापना के लिए पावर काॅर्पोरेशन ने पूरा जोर लगा दिया है। इन नए उपकेंद्रों में एक उपकेंद्र अकबरपुर शहर में भी प्रस्तावित है।
लगातार बढ़ती आबादी व उपभोक्ताओं के दबाव के चलते बिजली आपूर्ति का दबाव बढ़ता जा रहा है। नतीजा यह है कि ज्यादातर उपकेंद्र ओवरलोड हैं। इससे अक्सर उपकेंद्रों में गड़बड़ी उत्पन्न होती रहती है। अभी सभी पांच तहसीलों को मिलाकर उपभोक्ताओं तक बिजली पहुंचाने के लिए 41 उपकेंद्र स्थापित हैं। ओवरलोड होने की समस्या से जूझ रहे इन उपकेंद्रों से दबाव हटाने तथा उपभोक्ताओं तक सुचारु आपूर्ति पहुंचाने के लिए पावर काॅर्पोरेशन ने सात नए उपकेंद्र स्थापित करने का फैसला किया है।इसमें राजेसुल्तानपुर, मकरही, धवरुआ, अटंगी, शहजादपुर टाउन, हजपुरा व भड़सारी शामिल हैं। इन सात जगहों पर 33/11 केवी के नए उपकेंद्रों की स्थापना की तैयारी है। केंद्र सरकार की विशेष रिवैंप योजना के तहत उपकेंद्रों की स्थापना के लिए डिमांड के अनुरूप प्रस्ताव बीते दिनों भेज दिया गया है। इसे जल्द मंजूरी मिलने के आसार हैं। पूर्व में ऐनवां, कयामुद्दीनपुर, रामपुर गिरंट, किशुनपुर कबिरहा व सुलेमपुर बरसावां में उपकेंद्र की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। अब इन पांच उपकेंद्रों को भी केंद्र सरकार के विशेष प्लान में शामिल करते हुए कुल 12 उपकेंद्रों की स्थापना का प्रस्ताव गया है।
पावर काॅर्पोरेशन अधिकारियों के अनुसार सभी उपकेंद्रों की स्थापना अविलंब कराने के लिए तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। मंजूरी मिलने के साथ ही भूमि की तलाश प्राथमिकता के साथ कराई जाएगी। फिलहाल ऐनवां के लिए भूमि मिल गई है। 96 ट्रांसफार्मरों की हुई क्षमता वृद्धि
जिले में उपभोक्ताओं को सुचारु ढंग से बिजली मिल सके इसके लिए बिजली विभाग ने कई तरह के प्रबंध शुरू किए हैं। इसमें एक तरफ जहां उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाई जा रही है तो वहीं ट्रांसफार्मरों में भी क्षमता वृद्धि हो रही है। विभाग के अनुसार अब तक 96 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जा चुकी है। इससे उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली भी मिलने लगी है। आने वाले दिनों में जहां और भी ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जरूरत होगी वहां भी ट्रांसफार्मरों को बदलवाया जाएगा।
स्थापित होंगे 12 नए उपकेंद्र पांच उपकेंद्र की स्वीकृति पूर्व में मिली थी। अब सात नए उपकेंद्रों का प्रस्ताव भेजा गया है। इन्हें भी जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी। सभी 12 उपकेंद्रों की स्थापन से जिले की विद्युत आपूर्ति में व्यापक सुधार होगा।
-अंबा प्रसाद वशिष्ठ, अधीक्षण अभियंता विद्युत