इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों ने नीट में अपना स्थान पक्का करते हुए क्षेत्र का नाम रौशन किया है जिन्हें बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।
न्योरी के दो सगे भाइयों ने जहां नीट क्रैक किया है वहीं टाण्डा में बुनकर की बेटी ने बड़े ही मुश्किल हालात में रहते हुए ऑल इंडिया 3190 वीं रैंक प्राप्त किया है। जलालपुर के कई छात्रों ने नीट में जहां अपना स्थान पक्का किया है वहीं हंसवर क्षेत्र से भी कई छात्रों को सफलता प्राप्त हुई है।
टाण्डा के छात्र छात्राओं को नीट की व्यक्तिगत तैयारी कराने वाले मास्टर शाह नवाज़ अख्तर को इस बार पुनः बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। शहनवाज़ अख्तर की छात्रा रिदा तहरीम ने 667 अंक प्राप्त कर आल इंडिया 3190 वीं रैंक में नीट क्रैक किया है। अल्हदादपुर निवासी बुनकर सिराज अहमद की बेटी रिदा तहरीम का परिवार एक कि कमरे में जीवन यापन कर रहा है जिसके कारण रिदा छत पर ही मास्टर शहनवाज़ अख्तर की निगरानी में नीट की तैयारी किया और बुनकर समाज का ही नहीं बल्कि टाण्डा व जनपद का सर ऊंचा किया है। श्री शहनवाज़ के छात्र रहे मो. अरबी ने भी गत वर्ष में नीट क्रैक किया था जो अभी महामाया मेडिकल कालेज में एमबीबीएस कर रहे हैं।
न्योरी के स्वर्गीय इमादुल इस्लाम फारूकी के दो बेटों ने एक साथ नीट क्रैक कर क्षेत्र का नाम बुलन्द किया है। जियाद फारूकी ने दूसरे प्रयास में जहां 635 अंक प्राप्त किया वहीं छोटे भाई मिकदाद फारूकी ने पहले प्रयास में 614 अंक प्राप्त कर डॉक्टर बनने का रास्ता साफ दिया है।
जलालपुर के उस्मानपुर निवासी तनवीर फातमा पुत्री कल्बे हसन द्वारा 636 अंक प्राप्त किया है जबकि जाफराबाद निवासी मज़हर अब्बास पुत्र मास्टर काज़िम ने 670 अंक व नागपुर के प्रधान रह चुके अकील अब्बास के पुत्र मो. शहज़ादे ने 654 अंक प्राप्त किया है तथा नागपुर के ही निवासी आसिफ हुसैन पुत्र रईस अहमद ने 646 अंक व उस्मानपुर निवासी कुमैल पुत्र मोअज्जम अली ने 630 अंक प्राप्त किया है। शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता राजितराम यादव व जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने बधाइयां देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।
टाण्डा नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अकील अहमद के पुत्र मो. शाहान अकील ने 614 प्राप्त पर डॉक्टर बनने का रास्ता कन्फर्म कर लिया है। टाण्डा के ही सकरावल निवासी सुहैल अहमद के पुत्र मासूम रज़ा ने 653 अंक प्राप्त कर जहां क्षेत्र का नाम रौशन किया है वहीं भुलेपुर गाँव निवासी हस्सान पुत्र मेराज़ अहमद ने नीट क्रैक कर गाँव को गौरवान्वित किया है। बताते चलेंकि बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अबू अफ़ज़ल व दन्त रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अबू तारिक के भतीजे हमज़ा आरिफ पुत्र अबू आरिफ ने 628 अंक व नारायणपुर प्रीतमपुर निवासी अलाउद्दीन के पुत्र शादाब ने 636 प्राप्त कर जहां अपना भविष्य सुरक्षित किया वही अभ्यर्थियों ने अपने परिजनों व क्षेत्र का नाम रौशन किया है।