इस न्यूज को सुनें
|
बिड़हर घाट पुल से वृद्ध ने नदी में लगाई छलांग
अम्बेडकर नगर। बिड़हर घाट पुल से एक व्यक्ति ने घाघरा नदी में छलांग लगा दिया। पुलिस तलाश में जुटी लेकिन पता नहीं चल सका।जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के इटहुआ सुंदरपुर निवासी विनोद गुप्ता सोमवार की शाम को बिड़हर घाट पुल पर पहुंचे और देखते ही देखते घाघरा नदी में छलांग लगा दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नदी में विनोद की तलाश शुरू कराई,लेकिन उनका पता नहीं चल सका। पुल पर विनोद की साईकिल व चप्पल छूटा मिला। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह के मुताबिक अंधेरा हो जाने के चलते तलाशी अभियान बंद कर दिया गया,सुबह से फिर तलाश शुरू कराई जाएगी।