इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर 28 जून 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ द्वारा जारी हर घर विद्युत संयोजन एवं प्रोत्साहन योजना की समीक्षा बैठक की गई।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में घरेलू विद्युत संयोजन की संख्या प्रत्येक परिवार की संख्या के सापेक्ष प्रत्येक परिवार को प्रोत्साहन योजना से आच्छादित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना मे मात्र घरेलू उपभोक्ताओं को संयोजन दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना से लोगों को जोड़ा जाए,प्रोजेक्ट में विद्यार्थियों के दल/स्वयं सहायता समूहो/ विद्युत सखियों द्वारा मात्र सर्वेक्षण का कार्य किया
जाये तथा इच्छुक लोगों से आवेदन कराया जाये।
विद्युत संयोजन प्रदान करने का कार्य विद्युत विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाए। इन कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सर्वेक्षण के उपरान्त सम्बन्धित वितरण खण्ड कार्यालय द्वारा प्रत्येक नये संयोजन हेतु रू0 100.00 मात्र का इन्सेन्टिव प्रदान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक दिन प्रेषित की जाए अपने दायित्व का निर्वाह संबंधित अधिकारी इमानदारी से करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से आच्छादित करने का कार्य निरंतर करते रहें।
बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत,अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।