इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। पुलिस कप्तान अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस सोशल मीडिया सेल ने कुर्बानी की वीडियों सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर रोक लगा दिया है जिससे आपसी सौहार्द व गंगा जमुनी संस्कृति बनी रहे ।ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने तथा परम्परागत ढंग से कुर्बानी करने हेतु जनपदीय पुलिस एव मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा की गयी आमजन से अपील करए हुए मुबारकबाद दिया है।अम्बेडकरनगर पुलिससोशल मीडिया सेल की तरफ से कहा गया कि पर्व को आपसी सौहार्द नियमों व परंपराओं के साथ मनाते हुए गंगा जमुनी संस्कृति को साकार करें। बकरीद में पूर्व से चिन्हित स्थानों/घरों में बंद स्थानों पर ही कुर्बानी करें, सार्वजनिक / विवादित स्थान पर कुर्बानी न करें तथा कुर्बानी के उपरांत अपशिष्ट को नाले अथवा सार्वजनिक स्थान पर न छोड़ें।प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न की जाए तथा कुर्बानी की वीडियो सोशल मीडिया पर कदापि पोस्ट न करें। सभी लोग कुर्बानी के उपरांत हरा रंग नाली व कुर्बानी के स्थान पर डाल दें जिससे उक्त स्थान में नाली का पानी लाल ना दिखे। कुर्बानी के उपरांत मास को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ढक कर ही ले जाएं और किसी प्रकार की कोई अप्रिय सूचना संज्ञान में आए उस पर कोई प्रतिक्रिया ना करते हुए तत्काल पुलिस व प्रशासन को सूचित करें पुलिस चुस्ती व मुस्तैदी से अपना काम करेगी पुलिस द्वारा हर कार्यवाही बिना किसी भेदभाव के अमल में लाई जाएगी पुलिस व प्रशासन सदैव आपके साथ है त्यौहार को शांति व सौहार्द के साथ परंपरागत ढंग से मनाएं।