इस न्यूज को सुनें
|
जलालपुर,अंबेडकर नगर (आशा भारती नेटवर्क) केंद्र सरकार की 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के नेतृत्व में नगर के विभिन्न बूथों पर भाजपा पदाधिकारियों ने बूथ अध्यक्षों के संग सघन सम्पर्क कर लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों बताकर उक्त के सम्बंध संगठन द्वारा उपलब्ध कराए गए पत्रक को वितरित कर रहे हैं।
जलालपुर नगर मण्डल की बूथ संख्या 187, 212, 211, 214, 60, 62, 208, 209, 225 समेत अन्य बूथों पर जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,देवेश मिश्र, कि.मो.जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद, दिलीप यादव,आशाराम मौर्य आदि ने भाजपा कार्यकताओं संग घर घर दस्तक देते हुए लोगों को पत्रक वितरित किया। उन्होंने लोगों से 9090902024 पर मिस्ड कॉल करवाया। नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि इन 9 साल में केंद्र सरकार की योजनाएं गरीब शोषित वंचित और अंतिम व्यक्ति के लिए बनाई गई हैं. उज्जवला गैस योजना से गैस सिलेंडर दिए गए हैं. जनधन खाते खुलवाए गए. इसी प्रकार गरीबों को आवास की योजना हो या फिर राष्ट्र की सुरक्षा का मामला मोदी सरकार ने जनहित में सैकड़ों कार्य किए हैं। इस अवसर पर नगर मंत्री रोशन सोनकर,सभासद आशीष सोनी, नगर मंत्री अमित मदेशिया,नगर अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा सोनू गौड़, विनोद मौर्य,संजय सोनकर,गोलू जायसवाल आदि मौजूद रहे।