इस न्यूज को सुनें
|
जिला अधिकारी अविनाश सिंह ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाया
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। लोहिया भवन के सभागार कक्ष में जिला प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया।
आपको बता दें कि अम्बेडकर नगर प्रेस क्लब का दो वर्षीय कार्यकारणी समिति का चुनाव गत 08 जनवरी 2023 को जिला प्रेस क्लब भवन में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ था। उक्त कार्यकारणी समिति का शपथ ग्रहण अपरिहार्य कारणों से स्थगित होता रहा परंतु ज़िलाध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी व महासचिव अहमद मेंहदी के प्रयास बाद बाद शुक्रवार को प्रेस क्लब भवन में शपथ ग्रहण समारोह प्रस्तवित था लेकिन बरसात होने के कारण कार्यक्रम को आननफानन में लोहिया भवन में स्थान्तरित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, महासचिव अहमद मेंहदी, उपाध्यक्ष पंकज शुक्ल, कमर हसनैन, संजय यादव व सचिव सोनू सिंह, बृजेन्द्र वीर सिंह, डॉ नृपेंद्र सिंह को शपथ ग्रहण कराया। जिलाधिकारी द्वारा संगठन मंत्री रमाकांत पांडेय, आडिटर बृजेश तिवारी को भी शपथ दिलाया जबकि कोषाध्यक्ष नरसिंह नारायण मिश्र किसी कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके थे। जिलाधिकारी श्री अविनाश ने 11 कार्यकरणी सदस्यों को एक साथ शपथ दिलाया जिसमें ओमकार सिंह, फखरे आलम खान, सुधीर श्रीवास्तव, अरुण मिश्रा, नूर आलम, अबुजर काज़मी, आशा जायसवाल, मो. अशफाक, रेहान, मो. यूसुफ, राजेश तिवारी को शपथ ग्रहण कराया।
उक्त मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद राम शिरोमणि वर्मा, जिला सूचना अधिकारी संतोष द्विवेदी, डॉक्टर ए. के. गुप्ता, मनोज गुप्ता सहित प्रतिमा यादव एनटीपीसी पीआरओ वरुण सोनी व विवेक, नगर पंचायत किछौछा ईओ मनोज कुमार, नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज उमेश कुमार पासी, नगर पंचायत जहांगीरगंज विनय द्विवेदी, डॉक्टर आलोक पांडेय, अंशु बग्गा, मो. अकमल, गप्पू चौधरी, सतीश जायसवाल सहित काफी संभ्रांत नागरिक व पत्रकार साथी मौजूद रहे। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया हैं।