इस न्यूज को सुनें
|
मालीपुर, अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) मालीपुर में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न नेल्सन मंडेला का जन्मदिन श्याम लाल वर्मा इंटर कॉलेज में सामाजिक संस्था नेल्सन आर मंडेला स्मृति सोसायटी के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया। सीओ देवेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष प्रेमचंद और प्रबंधक समाजसेवी केदारनाथ वर्मा ने पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर केक काट कार्यक्रम की शुरुवात किया। इसके पहले छात्रा महिमा और आस्था सिंह ने स्वागत गीत गाकर मुख्यतिथियो का स्वागत किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीओ देवेंद्र कुमार ने कहा कि मंडेला ने पूरी जिंदगी अफ्रीका के निवासियों के कल्याण के लिए कुर्बान कर दी। वे लंबे समय तक जेल में थे बाद में उन्हें दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रपति बनाया गया। उनके इस कृतियों को देखते हुए उन्हें भारत में भारत रत्न के साथ ही छोटे गांधी की उपाधि दी गई।थानाध्यक्ष ने कहा कि नेल्सन मंडेला विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे।वह जो ठान लेते थे वह कर गुजरते थे। केदार नाथ वर्मा ने कहा कि भारत में महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया वैसे ही अफ्रीका में नेल्सन आर मंडेला ने रंग भेद, नस्ल भेद मिटाने के लिए कड़ी यातनाएं झेली। संस्था अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव ने मुख्यतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जहां लोग खुद के विलासिता वैवभ सम्मान आदि के लिए बेचैन है वही मंडेला जी ने देश के कल्याण का बीड़ा उठाया और उसे पूरा करके दिखा दिया।आज उन्ही के पद चिन्हों पर चलकर यह संस्था छात्र छात्राओं के समुचित उत्थान और विकास के लिए कार्य कर रहा है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आर डी यादव,निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह, प्रवीण मिश्रा, शैल रंजन श्रीवास्तव समेत सभी शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।