इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जनपद अंबेडकर नगर के विभिन्न उप निबंधक कार्यालयों में पंजीकृत होने वाले बड़े बैनामो का स्थलीय निरीक्षण किया।स्थल निरीक्षण में ग्राम कसेरूवा और ग्राम सैदपुर भीतरी के स्थल निरीक्षण के 2 मामलों में लगभग ₹7,00,000 रुपए की स्टांप चोरी पकड़ी। अविनाश सिंह जब से जिलाधिकारी अंबेडकरनगर का पदभार संभाले है स्टांप चोरी रोकने के लिए काफी प्रयास करते हैं । करापवंचन में जिलाधिकारी की जीरो टॉलरेंस की नीति है। सहायक महानिरीक्षक निबंधन अविनाश पांडेय ने अवगत कराया की जिलाधिकारी महोदय से सदैव समुचित सहयोग मिलता है, जिससे हम लोग करापवंचन रोकने में सफल होते हैं। इसके उपरांत जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कार्यालय उप निबंधक अकबरपुर का निरीक्षण किया और कार्यालय भवन की जर्जर दशा पर चिंता व्यक्त की ,और सहायक महानिरीक्षक निबंधन को निर्देश दिया कि जिला पंचायत के समीप 2530 वर्ग मीटर आवंटित भूमि में कार्यालय उप निबंधक भवन बनाए जाने हेतु गंभीर प्रयास किए जाएं, उनके स्तर से जो भी वैधानिक कार्यवाही होनी है वह करेंगे। निबंधन कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने कार्यालय उप निबंधक अकबरपुर के उपस्थित नागरिकों , दस्तावेज लेखको तथा अधिवक्ता गणों से 22 जुलाई 2023 से होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने तथा कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने लगभग 10 नागरिकों को वृक्ष प्रदान कर उनको वृक्ष लगाने तथा उसका रखरखाव करने का वचन लिया।
इस अवसर पर सहायक महानिरीक्षक निबंधन अविनाश पांडेय, उपनिबंधक अकबरपुर रमेश चंद व चिंतामणि वर्मा, विनोद तिवारी, गिरजा शंकर गुप्ता, सुनील कुमार, अभिषेक वर्मा, हंसराज यादव कमलापति कमलेश कुमार, संतोष विश्सवकर्मा, अमिय भूषण दूबे, रामगोपाल मौर्य, रुपनरायण सिंह, कमलापति जायसवाल सहित काफी संख्या में नागरिक, अधिवक्ता गण एवं दस्तावेज लेखक गण, स्टांप विक्रेता गण उपस्थित रहे।