इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी /अंबेडकर नगर। टांडा बार एसोसिएशन का एक वर्षीय कार्यकारिणी के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार टांडा बार एसोसिएशन महामंत्री द्वारा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपुर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अर्जुन कुमार अम्बेश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एल्डर्स कमेटी की घोषणा किया था जिसमें जय प्रकाश तिवारी व राम सागर धुरिया को सदस्य मनोनय हैं। उक्त एल्डर्स कमेटी ने बुधवार को चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए आगमी 02 अगस्त को प्रातः 11 बजे से 03 बजे तक मतदान कराने एवं 02 अगस्त को ही 03:45 बजे से मतगणना करा कर कार्यकारणी कमेटी की घोषणा करने का निर्देश दिया है। उक्त चुनाव के लिए प्रपत्रों की बिक्री एवं नामांकन 20, 21 व 22 जुलाई को प्रातः 11 बजे से 03 बजे के बीच होगा। 24 जुलाई को पर्चों की जांच व 25 जुलाई को 03 वजे तक पर्चा वापसी का समय निर्धारित किया गया है। 31 जुलाई को 11 बजे से 03 बजे के बीच प्रत्याशियों के दक्षता का भाषण होगा और 02 अगस्त को मतदान कराया जाएगा।