इस न्यूज को सुनें
|
दिनेश मौर्य अकबरपुर, सतीश सिंह भीटी व हौसला प्रसाद रामनगर के नए बीडीओ
खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह व अंजली भारतीय के कार्य क्षेत्र में बदलाव
महेश चंद्र गुप्ता
अम्बेडकर नगर। विकास कार्यों को तेजी लाने के लिए डीएम के निर्देश पर जिले में नवागंतुक तीन खंड विकास अधिकारियों को नव तैनाती दे दी गई है। वहीं खंड विकास अधिकारी टांडा अंजली भारतीय को भियांव व खंड विकास अधिकारी भियांव अनुराग सिंह को टांडा बीडीओ बनाया गया है, रामनगर बीडीओ दिनेश राम को कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) कटेहरी का कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा नवागंतुक बीडीओ दिनेश कुमार मौर्य को खंड विकास अधिकारी अकबरपुर, सतीश कुमार सिंह को भीटी, हौसिला प्रसाद को रामनगर व अतुल कुमार सिंह को बसखारी ब्लॉक का बीडीओ बनाया गया है। सभी खंड विकास अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए सभी को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।