गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जनपद के आलापुर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 14 जुलाई को आलापुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत हुई लूट की घटना में संलिप्त अभियुक्तों को मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार करके उनके कब्जे से लूट के 42,150 रुपया नगद बरामद हुआ हैं।
उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई को सुबह आलापुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मसेना मिर्जापुर के निकट रोड पर एक व्यक्ति द्वारा थाने पर सूचना दी गई कि समय करीब 10:30 बजे अपने जन सेवा केंद्र में वितरण करने के लिए 68,000 रुपए बैंक से निकालकर ले जा रहा था तभी रास्ते में दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा उससे उसका लैपटॉप और रुपए छीन लिए गए उक्त सूचना के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 200/23 धारा 392 भा0द0वि0 बनाम दो अज्ञात बाइक सवार थाना को0 आलापुर जनपद अंबेडकर नगर में पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही थी इसी क्रम में लूट की घटना के सन्दर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित एवं घटना के समय मौजूद लोगों से पूछताछ की गयी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे इसी क्रम में 21 जुलाई को थाना कोतवाली आलापुर पुलिस टीम देखभाल / भ्रमण क्षेत्र, रात्रि गस्त व तलाश वाछिंत/वाहन चेकिंग में रामनगर चौराहे पर मौजूद थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जनसेवा केन्द्र वाले दिनेश यादव निवासी मसेना मिर्जापुर के साथ नहर पर लूट करने वाले व्यक्ति न्योरी से रामनगर की तरफ मोटरसाइकिल से आ रहे हैं थोडी देर इन्तजार करने पर न्योरी की तरफ से मोटर साइकिल आती हुई दिखायी देने पर पुलिस टीम द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम को देखकर पीछे की तरफ मुडकर तेजी से न्योरी की तरफ भागने का प्रयास करने लगे तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करने के कारण रामनगर महुवर पंचवटी गैस एजेन्सी तिराहा पर अभियुक्तगणों की मोटर साइकिल अनियन्त्रित होकर गिर गयी पुलिस टीम द्वारा घेरा बन्दी करने पर दोनों व्यक्ति ललकारते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे।
तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तो को नियंत्रित करने हेतु आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी जिससे दोनों व्यक्ति के पैर में गोली लगने से मौके पर ही गिर गये जिन्हे मौके पर समय करीब 02.05 बजे पुलिसटीम द्वारा हिरासत में लिया गया पकडे गये व्यक्तियो से नाम पूछने पर एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम अंकित यादव उर्फ टोनी पुत्र हरिश्चन्द नि मधुबाना थाना जहाँगीरगंज बताया व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम संतोष प्रजापति पुत्र स्व0 झिनकू प्रजापति नि0 लखनडीह थाना जहाँगीरगंज अंबेडकर नगर बताया एवं तलाशी से 42150 रुपये नकद लूट के व अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद मोटर साईकिल व एक अदद तमंचा 315 बोर व तीन अदद खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। अभियुक्तगण का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 307 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर के सम्बन्धित मु0अ0सं0 200/2023 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर से है जिन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया एवं घायल अभियुक्तों को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।