इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश के खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव आज यानी शनिवार को जिले के एक दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह पौधरोपण अभियान के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।पौधरोपण कार्यक्रम में होंगे शामिल भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश के खेलकूद युवा कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव 22 जुलाई को जिले में आएंगे। वह प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रभारी मंत्री अकबरपुर विकास खण्ड के सहनेमऊ में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे।22 जुलाई को लगाए जाएंगे 29,60,380 पौधे सीओ अकबरपुर सुरेश मिश्रा ने बताया कि प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। पौधरोपण अभियान के तहत प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। जिले में 35लाख पौधे लगेगा, जिसमें22 जुलाई को 29,60,380 पौधे और 15 अगस्त को 5,39,279 पौधे लगाए जाएंगे।