इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश के क्रम में नगरीय विकास अभिकरण अंबेडकरनगर में परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा प्रधानमंत्री आवास नगरीय योजना में प्रथम किस्त के अंतर्गत नगर पालिका टांडा में कुल 211 लाभार्थियों को कुल 105,50,000 रुपए का, नगर पालिका जलालपुर में कुल 05 लाभार्थियों को कुल 2,50,000 रुपए का , नगर पंचायत जहांगीरगंज में कुल 02 लाभार्थियों को कुल 1,00,000 रुपए का,नगर पंचायत राजेसुलतानपुर में कुल 01 लाभार्थी को 50,000 रुपए का , नगर पंचायत इल्तिफातगंज में कुल 01 लाभार्थी कओ50,000 रुपए का एवं नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में कुल 12 लाभार्थियों को 6,00,000 रुपए का अर्थात प्रत्येक लाभार्थी को 50-50 हजार रुपए की प्रथम किस्त दी गई है। इस तरह प्रथम किस्त अंतर्गत कुल 232 लाभार्थियों को 01 करोड़ 16 लाख रुपए की धनराशि दी गई है।