इस न्यूज को सुनें
|
सुरेंद्र शर्मा
पहितीपुर, अंबेडकर नगर। विकासखंड कटेहरी के अंतर्गत न्याय पंचायत औरंगनगर की पहितीपुर बाजार में स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर समिति सदस्यता अभियान के तहत नए सदस्य बनाए गए। मुख्य अतिथि जिला प्रतिनिधि भाजपा श्री सीताराम सिंह ने किसानों को सदस्यता दिलाई। श्री सिंह ने सहकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसान समिति के माध्यम से कृषि से संबंधित लाभ उठा सकते हैं। केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों के हित के लिए ही अलग मंत्रालय बनाया जिससे किसानों को सीधा लाभ देने के साथ उनसे संवाद किया जा सके । सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी कृषक बंधुओं को हो सके। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी नीतियों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। भारतीय जनता पार्टी कटेहरी विधानसभा मीडिया प्रभारी अतुल द्विवेदी ने उपस्थित किसानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि भीष्म द्विवेदी, सचिव सुरेंद्र तिवारी, मोहम्मद शादिक कुरैशी, अलीहसन, संजय दुबे, रमजान अली, जगन्नाथ यादव, अवधेश, मोहम्मद मुस्लिम, शाहमोहम्मद, सुभाष अग्रहरि, जगदम्बा प्रसाद, जितेंद्र यादव सहित ग्रामवासी गण उपस्थित रहे।