इस न्यूज को सुनें
|
आपको बता दें कि सज्जादानशीन आलम शाह ने आस्ताने आलिया मखदूम अशरफ सिम्नानी के आस्ताने पर पहुंचकर चादरपोशी की और देश में अमन चैन व विश्व में शांति के लिए दुआ की इस मौके पर मखदूम अशरफ इंतजामया कमेटी के अध्यक्ष सैयद अजीज अशरफ सैय्यद मो. सैफ, मो. कलाम शाह, मो. इरफान शाह, रऊफ शाह, डॉक्टर मो. अकरम शाह, मो. जमील शाह, गफ्फूर शाह, मौलाना अतीक शाह, इश्तियाक शाह, अब्दुल रहमान शाह सलीम शाह, नदीम शाह आदि मौजूद रहे।
आपको बता दें कि उर्स के पहले दिन अपर जिलाधिकारी ने भी मेला परिसर में पहुंच कर मेले की व्यवस्था को परखा और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। शनिवार को उर्स के पहले दिन अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता ने मेला परिसर में पहुंचकर जायजा लिया और मेले को कुशलता पूर्वक संपन्न करने के लिए मताहतो को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।