इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) बसखारी थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में अचानक पहुंचे जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने पहुंच कर समाधान दिवस में आये हुए 25 मामलों में से 10 का त्वरित निस्तारण करते हुए 15 मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया। हालांकि समाधान दिवस में अचानक जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के पहुंचने से थाना परिसर में हड़कंप मच गया। शनिवार को बसखारी थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 25 मामले आए हुए थे।
मामलों का निस्तारण करने में थाना अध्यक्ष जेपी सिंह व राजस्व विभाग के कई अधिकारी लगे हुए थे कि अचानक जिला अधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिन्हा समाधान दिवस में पहुंच गए। अचानक जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान के पहुंचने पर थाना परिसर में हड़कंप मच गया। समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस में आए हुए सभी मामलों को स्वयं संज्ञान में लिया। जिसमें से 10 मामलों का त्वरित निस्तारण करते हुए 15 मामले, जो जमीन से जुड़े हुए मामले बताई जा रहे हैं। उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के कर्मचारी को निर्देशित किया।