इस न्यूज को सुनें
|
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख दुनियाभर के फैंस चौंक गए. जिस वक्त हार्दिक पंड्या और इशान किशन पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे उसी दौरान पल्लेकेले के स्टेडियम में राम सिया राम का नाम गूंजा.
घटना 37वें ओवर की पहली गेंद की है जब इशान किशन ने मोहम्मद नवाज की गेंद पर शानदार चौका लगाया और उसके बाद स्टेडियम में राम सिया राम गाना बजने लगा. बता दें अकसर मैच में बाउंड्री के बाद गाना या कोई म्यूजिक चलाया जाता है और पल्लेकेले में भी ऐसा ही हुआ. डीजे ने फिल्म आदिपुरुष का गाना राम सिया राम प्ले किया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस को भी यकीन नहीं आ रहा है कि क्या सच में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सिया राम का गाना स्टेडियम में प्ले किया जा रहा है.
पंड्या-इशान ने दिखाया लंका में दम
वैसे पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में पंड्या और इशान ने भी अपने बल्ले से गजब धुन सुनाई. पाकिस्तान ने शुरुआती 15 ओवर्स में टीम इंडिया को बैकफुट पर खड़ा किया. भारत ने पहले चार विकेट महज 66 रनों पर गंवा दिए. लेकिन इसके बाद हार्दिक और इशान ने कमाल की बैटिंग की. दोनों ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इशान ने 81 गेंदों में 82 रन बनाए वहीं हार्दिक पंड्या ने 90 गेंदों में 87 रन ठोके. सबसे अहम बात ये रही कि मुश्किल मौके पर इशान-पंड्या ने 138 रनों की बेमिसाल साझेदारी की।
पाकिस्तानी पेस अटैक छाया
एक ओर जहां इशान और पंड्या की पावर दिखी वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट झटके. नसीम शाह ने भी महज 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. हारिस रऊफ ने भी 3 अहम विकेट चटकाए. भारत के सभी 10 विकेट पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने ही चटकाए. हालांकि इशान-पंड्या की मेहनत ने किसी तरह टीम इंडिया को 266 रनों के आंकड़े तक पहुंचा ही दिया.