इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 2 सितंबर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आगामी 6 व 7 को चेहल्लुम व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि इस बार 6 व 7 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर्व दोनों एक साथ मनाया जा रहा है। दोनों पर्व को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से हर पर्व की तरह सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे। जिले के लोग त्योहार मनाते समय एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें और अपना पर्व त्योहार समझ कर आपसी भाईचारा के वातावरण में त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की। किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों से अपील किया कि जुलूस के दौरान समय का सख्ती से पालन करे। नगरीय क्षेत्रों में साफ सफाई हेतु अधिशाषी अधिकारी, ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, एंटी लार्वा, फॉगिंग हेतु डीपीआरओ तथा विद्युत व्यवस्था के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, हिंदू/मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु, जिला सूचना अधिकारी,डीपीआरओ अधिशासी अधिकारी, तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।