इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिले के टांडा तहसील के बसखारी निवासी वरिष्ठ समाजसेवी पी के चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष शरद यादव के नेतृत्व में सर्वधर्म सामूहिक विवाह की तैयारी जोर-जोर से की जा रही है।
उसी क्रम में आज गरीब बेटियों की शादी राजवाड़े तरीके से कराने के लिए संकल्पित प्रभावती कैलाश चैरिटेवल ट्रस्ट के बसखारी कार्यालय पर रविवार को नामांकन कराया गया । बताते चले की प्रभावती कैलाश चैरिटेवल ट्रस्ट विगत वर्षों मे 42 गरीब बेटियों की शादी करा चुका है। वहीं शिक्षा एवं समाज के निर्धन परिवारों शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से ट्रस्ट द्वारा 26 गरीब परिवारो के बच्चों को जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय में एडमिशन करा कर उन्हें शिक्षित किया जा रहा है।प्रभावती कैलाश चैरिटेवल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव कोरोना कल के दौरान गरीब परिवारों को भोजन उपलब्ध कराकर कीर्तमान स्थापित किया।
नवंबर में आयोजित होने वाले सर्व धर्म सामूहिक विवाह के दौरान 21 गरीब कन्याओं की शादी के लिए निर्धारित रजिस्ट्रेशन तिथि पर अभिभावकों ने पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराया। वही रजिस्ट्रेशन के लिए नामित टीम का नेतृत्व ट्रस्ट के महामंत्री मोहम्मद कलाम शाह ने किया। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने बताया कि रजिस्ट्रेशन से वंचित अन्य गरीब कन्याओं के लिए 17 सितंबर को फिर से कैंप लगाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान ट्रस्ट से जुड़े सदस्य कुमैल अहमद, कोषाध्यक्ष मो जावेद राईन गोलू ,विशाल पटेल, प्रिंश, शुभम वैध समेत आदि लोग मौजूद रहे।