इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकरनगर। (आशा भारती नेटवर्क) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 05 सितंबर को प्रस्तावित एक दिवसीय दौरे के दौरान टांडा के गांव चिन्तौरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत भवन में जाएंगी।इसके मद्देनजर जिला प्रशासन दौरे से पूर्व इन गांवों में काम पर जुट गया है।टांडा के चिन्तौरा स्थित विद्यालय परिसर में ही आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। राज्यपाल के दौरे के मद्देनजर रविवार को दिनभर यहां युद्ध स्तर पर काम होता दिखा। आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय को चमकाने के लिए रंग रोगन से लेकर मरम्मत कार्य किए जा रहे थे। यही नहीं आंगनबाड़ी केंद्र चिंतौरा में बच्चों को रविवार के दिन बुलाकर उनकी तैयारी करवाई जा रही थी। 5 सितंबर को प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है।अधिकारियों की भागदौड़ यहां तेज हो गई है।