इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। सात दिवसीय निःशुल्क योग साधना एवं चिकित्सा शिविर का समापन हुआ।
योग गुरु स्वामी रामदेव जी महाराज की प्रेरणा से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए हुए योगाचार्य डॉक्टर संजय ने योग शिविर के अंतिम दिन नगर में स्थित बाबा मैरिज लान में योगाचार्य डॉक्टर संजय ने कहा कि योग प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक हैं जिस प्रकार मनुष्य प्रतिदिन भोजन की आवश्यकता है उसी प्रकार से योग भी आवश्यक हैं उन्होंने कहा कि रोजाना 2 घंटे योग आवश्यक हैं। महिलाओं को किचन में खाना खड़े होकर नहीं बनना चाहिए और पुरुषों को खड़े हो कर मूत्र विसर्जन नहीं करना चाहिए। डॉक्टर संजय ने योग के अंग यम,नियम,आसन प्राणायाम,प्रत्याहार,धारणा ध्यान,समाधि पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। उन्होंने ने कहा कि कागासन में बैठ कर भोजन करने से गैस, अपच इत्यादि गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिल जाता हैं।
जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विजय तिवारी ने कहा योग को जन जन तक पहुंचाने का काम योग गुरु बाबा रामदेव व उनके कार्यकर्ताओं तथा शिष्यों ने किया हैं योग से हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं योग को हमें अपने जीवन में धारण करना चाहिए। श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान,अंबेडकर नगर के प्रबंधक शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि योग बच्चे,बूढ़े, नवजवान सभी के लिए आवश्यक हैं। योग से गंभीर बीमारियों को ठीक किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश ने किया। कार्यक्रम में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पुस्तक व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में यज्ञ किया गया। कार्यक्रम में योग साधक सहित नगर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।