इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ आमजन को मिले, के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर सहायक श्रमायुक्त अंबेडकर नगर ने अवगत कराया की
श्रम विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओ का लाभ उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकरण के उपरांत ही प्राप्त किया जा सकता है इस हेतु –
पंजीकरण की पात्रता एवं प्रक्रिया
*आवेदक की आयु 18-60 वर्ष के मध्य हो*
*आवेदक द्वारा निर्माण श्रमिक के रूप में वर्ष में कम से कम 90 दिन कार्य पूर्ण किया गया हो।*
निर्माण कार्यों की श्रेणी-बेल्डिंग का कार्य, बढ़ई, कुंआ खोदना, रोलर बनाना, छप्पर डालने कार्य, राजमिस्त्री, प्लम्बिरिंग, लोहार, मोजैक पालिश, सड़क निर्माण, मिक्चर चलाने वाला, पुताई, इलेक्ट्रिक वर्क, हथौड़ा चलाने, सुरंग निर्माण, टाइल्स लगाने का कार्य कुए में गाद हटाने, चट्टान तोड़ने, स्प्रे वर्क, मार्बल एवं स्टोन वर्क निर्माण स्थल पर चौकीदार, चूना बनाना मिट्टी का काम, सीमेंट कंकरीट, ईंट आदि ढोने, लिफ्ट एवं स्वचालित सीढ़ी का निर्माण, सुरक्षा द्वारा एवं अन्य उपकरणों की स्थापना, मिट्टी, बालू, मोरंग, खनन, ईंट निर्माण, सामुदायिक पार्क / फूटपाथ निर्माण, मॉड्यूल इकाईयों, खिड़की, ग्रिल, दरवाजे आदि की गढ़ाई एवं स्थापना, मकानों / भवनों की आंतरिक सज्जा, बड़े यांत्रिक कार्य, अग्निशमन प्रणाली की स्थापना, ठण्डा एवं गरम मशीनरी की स्थापना, बाढ़ प्रबन्धन, बांध, पुल, सड़क का निर्माण, सिविंग पूल, गोल्फ कोर्स आदि लिपिकीय / लेखा-कर्म (किसी निर्माण अधिष्ठान लिपिक व लेखाकार में रूप में कार्यरत् )
आवश्यक अभिलेख
> पंजीकरण शुल्क रू. 20/- तथा सदस्यता बनाए रखने हेतु अंशदान के रूप में प्रति वर्ष रू 20/- या 3 वर्ष हेतु रु 60/- जमा किया जाना है।
श्रमिक का पासपोर्ट आकार का 01 फोटो अनिवार्य है।
स्व प्रमाणित आधार कार्ड की प्रतिलिपि अनिवार्य है।
स्वघोषणा पत्र की प्रतिलिपि अनिवार्य है। स्व प्रमाणित नियोजन प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि ।
स्व प्रमाणित बैंक पासबुक की प्रतिलिपि ।
कैसे करें पंजीकरण प्रक्रिया
पंजीयन प्रक्रिया जन सुविधा केन्द्रों / लोकवाणी केन्द्रों / बोर्ड के पोर्टल upbocw.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा पात्र अभ्यर्थियों से अपील किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण करा कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।