गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकरनगर 10 अक्टूबर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में शारदीय नवरात्री/ विजयादशमी (दशहरा) त्योहार के दृष्टिगत शांति -सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं जन उपयोगी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा का पर्व दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को प्रारंभ होगा तथा दिनांक 24 अक्टूबर 2023 को विजयदशमी /दशहरा का पर्व मनाया जाएगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया कि कोई भी पंडाल विद्युत तार तथा ट्रांसफारमर के नीचे नही लगाया जाए। मूर्ति का विसर्जन नदी के गढ्ढा खोदवाकर किया जाए। विसर्जन के मार्गो को तत्काल गड्ढा मुक्त किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।नवरात्रि एवं विजयादशमी /दशहरा के शांतिपूर्ण संपादन हेतु संवेदनशील स्थानों पर स्थलों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था तथा विशेष सतर्कता अवश्यक होनी चाहिए ऐसे स्थलों जहां पर अधिक संख्या में लोग एकत्र होते हैं वहां पर विशेष सतर्कता तथा ऐसे स्थानों पर संभावित घटनाओं का पूर्वानुमान लगाया जाना व किसी घटना के घटित होने पर तत्परता से प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा दुर्गा पूजा में लगाए गए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन किया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही करने वाले अधिकारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि विद्युत की ढीली तार को सही कराते हुए टूटे खंभों को बदला जाए। नगर पालिका में साफ सफाई, फॉगिंग, एंटीलार्वा छिड़काव हेतु अधिशाषी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, फॉगिंग, एंटीलार्वा छिड़काव हेतु डीपीआरओ को निर्देश दिया गया। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया नवरात्रि के समय रोड पर मीट, मछली की दुकान लगाना वर्जित किया गया है। पंडाल में सीसीटीवी कैमरा 200 लीटर पानी का ड्रम, बाल्टी, चार बोरी बालू सहित सुरक्षा के अन्य मानक की व्यवस्था हर पंडाल पर रखा जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि एंबुलेंस की व्यवस्था 24 घंटे रहे। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी,समस्त क्षेत्राधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी तथा हिन्दू/मुस्लिम धर्म गुरु,दुर्गा पूजा समिति के लोग मौके पर उपस्थित रहे।