इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीद के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्र प्रभारियों तथा मंडी सचिव के साथ कार्यशाला आयोजित की गई। डिप्टी आरएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 75 धान क्रय केंद्र बनाए गए।E-POP मशीन के तहत धान की खरीदारी की जानी है।धान खरीद दिनांक 20 अक्टूबर 2023 से 29 फरवरी 2023 तक होगी। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय सभी केंद्र प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि क्रय केंद्र समय से खोलें जाय। क्रय केंद्रों पर क्रय संबंधी अभिलेख टोकन पंजीका, निरीक्षण पंजिका, शिकायत पंजिका, धान रिजेक्शन पंजिका, क्रय तक पट्टी, क्रय पंजिका, स्टाक पंजीका, बोरा रजिस्टर, सहित अन्य अभिलेख केंद्रों पर उपलब्ध रखे।धान उपार्जन केन्द्रों की साफ सफाई, कम्प्यूटर, जनरेटर, आर्द्रतामापी यंत्र, कांटा-बाट एवं अन्य मूलभूत तैयारी समय सीमा में पूर्ण कराई जाय। प्रत्येक क्रय केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए पेयजल की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, बैठने की सुविधा, किसानों के धान की सुरक्षा हेतु त्रिपाल आदि की व्यवस्था कराई जाए। जिलाधिकारी महोदय ने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि धान क्रय प्रारम्भ होने से पूर्व केंद्र व्यवस्था संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी क्रय केंद्रों पर समय से खरीदारी की जाए तथा उनका भुगतान 48 घंटे के अन्दर कराया जाना सुनिश्चित करें। धान खरीद में छोटे किसान तथा मध्यम किसान की प्राथमिकता दी जाए। धान खरीद कंट्रोल रूम नंबर 7839565053 तथा 8318915958 है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, मण्डी सचिव, डिप्टी आरएमओ, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।