इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में पेट्रोल पंप स्वामित्व एवं रईस मिलर्स के साथ निवेश के सम्बन्ध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा पेट्रोल पंप स्वामित्व एवं रईस मिलर्स से उनकी समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त किया गया तथा अभिलेखों को जमा करने हेतु कहा गया। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पोर्टल पर लंबित आवेदनों को समय अंतर्गत निस्तारित करे।ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति 2023 के अंतर्गत दाखिल किए गए निवेशकों में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम विभाग में जीबीसी हेतु 33 निवेशकों की 199 करोड़ की प्रस्तावित निवेश, हथकरघा एवं वस्त्र विभाग में 10 निवेशकों की 115 करोड़, पशुपालन विभाग में एक निवेशक 1.3 करोड़, वन विभाग में दो निवेशक का 6.5 करोड़, तकनीकी शिक्षा विभाग 19 निवेशक का 59.8 करोड़, चिकित्सा शिक्षा विभाग में 9 निवेशक का 41.1 करोड़, उद्यान विभाग से 06 निवेशकों का 194.5 करोड़, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में दो निवेशकों का 20 करोड़, खाघ सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में दो निवेशकों का 8 करोड़, आवास विभाग में एक निवेशक का एक करोड़, ऊर्जा विभाग के एक निवेशक के दो करोड़, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के एक निवेशक का एक करोड़ का जनपद में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार है। जनपद में 548 निवेशकों द्वारा 3862.30 करोड़ का प्रस्ताव प्राप्त हुआ। जिसमें कुल 87 निवेशकों द्वारा 649.2 करोड़ का प्रस्तावित निवेश करते हुए जनपद में लगभग 2580 लोगों को रोजगार सृजन किया जाएगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निवेशकों के प्राप्त आवेदनों को तत्काल निस्तारण किया जाए अन्यथा की स्थिति में कड़ी से कड़ी कार्रवाई तय की जाएगी। एमओयू के लिए अभिलेख – ईमेल आईडी, दो मोबाइल नंबर, दो हस्ताक्षर तथा प्रोजेक्ट रिपोर्ट ऑनलाइन करने हेतु साइट investup.gov.in
बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग,जिला सूचना अधिकारी, निवेशक तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।