इस न्यूज को सुनें
|
जिसके क्रम में अवगत कराना है कि विगत 3 नवंबर 2023 को जिलाधिकारी द्वारा श्रवण क्षेत्र धाम का निरीक्षण कर जिन विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए थे उन सभी विभागों द्वारा कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए वहां पर दाह संस्कार के लिए लोग आते हैं उनके नहाने की उचित व्यवस्था न होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा श्रवण क्षेत्र धाम में एक अमृत सरोवर अपने क्रिटिकल फंड से बनवाने के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा अधि0अभि0पी0डब्लु0डी0 को दिए गए । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि दीपोत्सव से पहले पूरी नदी की साफ सफाई, पायलेस्टल बोट लगवाया जाय। जिससे धार्मिक,सांस्कृतिक एवं पर्यटन की दृष्टि से यह पूरा क्षेत्र विकसित हो सके।इस दौरान मौके पर खंड विकास अधिकारी कटेहरी , जिला एवं अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।