इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी /अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में डेंगू/चिकुन गुनिया रोगथाम हेतु अंतर्विभागीय जिला समन्यक समिति की बैठक आयोजित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को क्षेत्रवार डेंगू के बढ़ते मरीजों से अवगत कराया गया, टांडा में मरीजों की संख्या सबसे अधिक है तथा विगत माह में किए गए कार्यों से भी अवगत कराया गया
जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने डेंगू बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आम जनमानस से अपील किया कि डेंगू के प्रति थोड़ी सी जागरूकता बरते तो इस बीमारी पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सकता है। यह रोग एक विशेष प्रकार के मच्छर एडिज एजिप्टि द्वारा समुदाय में फैलता है। यह मच्छर प्राय: गमलों, टूटे फूटे बर्तनों, पानी की टंकियों में प्रजनन करता है, साप्ताहिक रूप से गमलों में अधिक पानी न देते हुए, टूटे फूटे बर्तनों एवं टायरों की साफ -सफाई करके इस मच्छर के प्रजनन पर अंकुश लगाया जा सकता है। चूंकि यह मच्छर प्राय: दिन में काटता है इसलिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें तथा घरों की खिड़कियों पर जाली लगवाएं। बच्चों को मच्छरदानी में ही सुलाएं।इस रोग की जांच एवं उपचार की व्यवस्था निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है, यदि किसी व्यक्ति को तेज बुखार, आंख की पुतली में दर्द जोड़ों में दर्द के लक्षण दिखाई दे तो तत्काल सरकारी चिकित्सालय में अपनी जांच एवं उपचार कराएं।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने सभी विभागों द्वारा की जा रही कार्रवाई एवं आगे की कार्य योजना पर सबसे आख्या लिए।
जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त नगर पालिका /नगर पंचायत अधिकारियों को एंटी लारवा, फागिंग ,साफ- सफाई संयुक्त टीम बनाकर कराने का निर्देश दिए ।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ,समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत एवं संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।