इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र अम्बेडकर नगर के इस कार्यालय के पत्र संख्या-2581-91/जि0उ0प्रो०तथा उ०वि०के०/ अम्बे०/पी०एम०विश्वकर्मा/2023-24 दिनांक 22.11.2023 द्वारा पी०एम०विश्वकर्मा योजनान्तर्गत आनलाइन पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों का ग्राम प्रधान द्वारा वेरीफिकेशन किये गये स्टेज-1 पर चयन की कार्यवाही मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 24.11.2023 कलेक्ट्रेट सभागार अम्बेडकरनगर में सगीक्षा की गयी। साथ ही साथ जिला विकास अधिकारी द्वारा भी विकास खण्डवार अन्तर्गत आवेदकों के चयन की प्रकिया प्रारम्भ की कार्यवाही कराये जाने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए बताया गया कि ससमय चयन की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाय। बैठक में समस्त बी०डी०ओ०, डी०पी०आर०ओ०, जिला अर्थ संख्या अधिकारी, नगर पंचायत अकबरपुर टाण्डा, इल्तिफातगंज, जहाँगीरगंज, राजसुलतानपुर, प्रतिनिधि श्री विवेक कुमार मिश्रा, कौशल विकास मिशन एंव श्री आर०डी० मिश्रा ग्रामीण विकास, श्री अखिलेश पटेल उद्यमी मित्र एंव श्री अजय कुमार शर्मा, सहायक प्रबन्धक भी मीटिंग में उपस्थित रहे। अतः उपरोक्त कम के साथ ही साथ जी०बी०सी० की प्रगति पर मुख्य विकास अधिकारी एंव अपर जिलाधिकरी महोदय द्वारा समीक्षा बैठक करते हुए चर्चा की गयी तथा विभागीय पोर्टल प्राप्त एम०ओ०यू० एंव जी०बी०सी० कराने हेतु निर्देशित किया गया।
Email ID-gmdicamb@gmail.com
उपायुका उद्योग 241×1123 जिला उद्योग व
प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, आम्बेडकरनगर