इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
वित्तीय वर्ष 2023-24 में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी हेतु शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत विभागीय वेवसाइट https://shadianudan.upsdc.gov.in/ पर दिये गये लिंक पर आधार आधारित प्रमाणीकरण की नई व्यवस्था (ई-के०वाई०सी०) द्वारा इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है। निर्गत शासनादेश के अनुसार पिछड़े वर्ग के ऐसे व्यक्ति जो उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करता हो एवं जिनकी वार्षिक आय रू०-46080/- (ग्रामीण क्षेत्र) तथा रु0-56460/- (शहरी क्षेत्र) हो, पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष तथा वर की आयु 21 या उससे अधिक की हो, ऑनलाइन आवेदन चालू वित्तीय वर्ष में शादी की तिथि के 90 दिन पूर्व से 90 दिन पश्चात् तक करना अनिवार्य है। आवेदक अधिकतम 02 पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान प्राप्त कर सकता है। नियमानुसार विधवा / दिव्यांग को वरीयता प्रदान करते हुए प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर वित्तीय सहायता की देय धनराशि प्रति लाभार्थी रू० 20000/- अनुमन्य है। उपरोक्तानुसार जनपद के पात्र लाभार्थी आवेदन कर नियमानुसार शादी अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। चालू वित्तीय वर्ष में कुल 214 पात्र आवेदकों को शादी अनुदान की धनराशि उनके बैंक खातों में अन्तरित की जा चुकी है। जबकि जनपद अम्बेडकरनगर में लक्ष्य के अनुसार अवशेष 687 पात्र लाभार्थियों हेतु अनुदान धनराशि आवंटित है।
विस्तृत दिशा-निर्देश उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह अम्बेडकरनगर।