महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अहर्ता तिथि 01-01-2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन – 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित प्रधानाचार्य से मतदाता जागरूकता से संबंधित किए गए कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई तथा किए गए कार्यों के फोटोग्राफ्स व अभिलेख यथाशीघ्र कार्यालय में प्रस्तुत करने की निर्देश दिए गए। तथा उन्हें यह भी निर्देश दिया गया कि कॉलेज में कोई भी छात्र जो 18 वर्ष से ऊपर हैं उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ा जाए इसके अतिरिक्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वहां आए हुए सभी से स्वीप कार्यक्रम के बारे में सुझाव लिए गए।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01-01-2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित जारी कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावलियो का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 27-10-2023 को किया जा चुका है।
*दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 27-10-2023 से 09-12-2023 तक निर्धारित है। इस अवधि में दिनांक 25 व 26 नवम्बर, 2023 तथा 02 व 03 दिसम्बर, 2023 को विशेष अभियान तिथियां अवशेष हैं।* निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05-01-2024 को किया जायेगा। उक्त पुनरीक्षण में सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के उद्देश्य से आवश्यक है कि इस पुनरीक्षण में युवा मतदाताओं के नाम अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में सम्मिलित कराने पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाय। कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं से इस आशय का एक प्रमाण पत्र लिया जाए कि मेरे परिवार में 18 वर्ष की उम्र वाले सभी सदस्यों का मतदाता फोटो पहचान पत्र बन गया है तथा 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सदस्यों द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने हेतु फॉर्म भर दिया गया है।बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारी ,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, प्रधानाचार्या सुमित्रा देवी, संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौके पर उपस्थित हुए हैं।