|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अर्ह एवं छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं, युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे पी०डब्ल्यू०डी० जो पंजीकृत नहीं है, को चिन्हित किया जाए और उन्हें निर्वाचक नामावली में पंजीकरण की सुविधा सुनिश्चित किया जाए।चुनाव कार्यकर्ताओं के लिए जिले में सभी प्रशिक्षणों में पी०डब्ल्यू०डी० की विशेष जरूरतों पर संवेदनशीलता पर एक घटक शामिल किया जाए। पी०डब्ल्यू०डी० के नामांकन और संवेदीकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाय।एक सक्रिय बाधा-मुक्त वातावरण बनाना जिसमें सुलभ पंजीकरण, सुलभ मतदान केंद्र और सुलभ मतदाता जागरूकता अभियान शामिल है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि एक भी दिव्यांग मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में न छूटने पाए। उनकी सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जिससे दिव्यांग वोटर जोड़ा जा सके। कोटेदारों के माध्यम से इन्हें चिन्हित करने का भी डीएसओ को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारी ,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, प्रधानाचार्या सुमित्रा देवी, संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौके पर उपस्थित हुए हैं।





