इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
उक्त अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपद की उपलब्यिों को प्रस्तुत कर समस्त अतिथियों का बुके एवं बैज लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री रजनीश खेतान, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) एनटीपीसी टाण्डा, बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी के रूप में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी महोदय ने खेल को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप खेल को अनिवार्य अंग के रूप में प्रत्येक विद्यालय में लागू किया गया है जिससे छात्र/छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके। विधान परिषद सदस्य डॉ हरि ओम पाण्डेय ने बताया खेल व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक उसके जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग है। उन्होंने बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारते हुए प्रदेश व देश स्तर तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया। जिला व्यायाम शिक्षक मो० हसन, जिला स्काउट मास्टर रवीन्द कुमार तथा समस्त ब्लाक व्यायाम शिक्षक उपस्थित होकर खेल को सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विजय चन्द्र मिश्र ने किया। 100 मीटर उच्च प्राथमिक बालक स्तर दौड़ में प्रथम अभय-जहांगीरगंज, द्वितीय अनुराग-कटेहरी, तृतीय दिलीप कुमार शर्मा-भीटी, बालिका वर्ग में प्रथम अंशिका बसखारी, सिम्पल-भियाँव, संध्या-कटेहरी ने स्थान प्राप्त किया। पीटी में जहांगीरगंज प्रथम व जलालपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जनपद के समस्त शिक्षक संघों के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे। आंकड़ा संगणक के रूप में श्री संतोष कुमार, श्री रवि प्रकाश चौधरी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।