इस न्यूज को सुनें
|
बैठक में किसानों से संबंधित समस्याओं को सुना गया
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर, 12.12.2023। द्वितीय मंगलवार (प्रत्येक माह) को आयोजित सिंचाई बंधु की मीटिंग माननीय अध्यक्ष जिलापंचायत श्री श्याम सुंदर वर्मा ( साधु वर्मा) की अध्यक्षता में जिलापंचायत सभागार में संपन्न हुई,बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व किसान बंधुओं ने प्रतिभाग किया,बैठक में किसानों से जुड़ी समस्यायों को सुना गया और पिछली मीटिंग में उठाई गई समस्यायों का निस्तारण समय से संबंधित अधिकारियों द्वारा किए गए माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि किसानों से जुड़ी समस्यायों का त्वरित गति से निस्तारण किया जाए ,जनपद अंबेडकर नगर के अंतर्गत आने वाली समस्त 130 नहरों की सिल्ट सफाई कुल लंबाई 549.33 किमी0 की नहरों की सिल्ट सफाई कार्य संपन्न कराया गया,कराएं गए कार्य का भौतिक सत्यापन जिलास्तरी सत्यापन कमेटी से कराई जा रही है,नहर संचालन 22.12.2023 से प्रारंभ हो रहा है जिससे किसानों के खेतों की सिंचाई हेतु समस्त नहरों की टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा।