इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 13 दिसंबर 2023। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग अंबेडकर नगर द्वारा संचालित अन्य पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों हेतु शादी अनुदान योजनांतर्गत अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अंबेडकर नगर द्वारा अवगत कराया गया कि इसमें ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 वार्षिक आय तक शहरी क्षेत्र में 56460 वार्षिक आय वाले व्यक्ति अपनी पुत्री की शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व से लेकर 90 दिन पश्चात तक आवेदन वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर कर 20 हजार रुपए का अनुदान प्राप्त कर सकते है। जिले हेतु आवंटित लक्ष्य 901 के सापेक्ष कम आवेदन होने के कारण मात्र 214 को ही लाभान्वित किया जा सका है । जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी उपस्थित खंड विकास अधिकारियों को 100 आवेदन और प्रत्येक नगरपालिका को 75 एवं प्रत्येक नगर पंचायतों को 30 आवेदन कराने का लक्ष्य देते हुए समय से 21 दिन के अंदर ऑनलाइन निस्तारण हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।