इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 12 दिसंबर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के अन्तर्गत रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के अन्तर्गत विभिन्न मापदण्डों के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने, “एक मुश्त समाधान योजना” (OTS) की प्रगति, राजस्व वसूली की स्थिति, एम०यू० बिलिंग की स्थिति, वितरण हानियां, ए०टी० एण्ड सी० लॉस, संग्रह दक्षता, 1 लाख रूपये से अधिक बकाये वाले उपभोक्ताओं से वसूली, आर०सी० के सापेक्ष वसूली का संज्ञान लेते हुये बिंदुवार समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वितरण हानियों को कम करने तथा वर्तमान में संचालित एकमुश्त समाधान योजना ओ०टी०एस० के सफल क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ देने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल अंबेडकरनगर, समस्त अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।