इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 15 दिसंबर 2023। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद अंबेडकर नगर के 08 विकास खण्डों के 16 ग्राम पंचायतो क्यामुद्दीनपुर, रुकूनुद्दीनपुर (ब्लॉक अकबरपुर), नसरुल्लापुर, अशरफपुर (ब्लॉक टांडा), सैदपुर रसीदपुर, सहीजना हमजापुर (ब्लाक रामनगर), खेमापुर, लोकापुर (ब्लाक कटेहरी), रामपुर कला, नगपुर (ब्लॉक जलालपुर), मकदुमपुर, अकथराज रायनपुर (ब्लॉक जहांगीरगंज) चैनपुर, किसुनदासपुर (ब्लॉक भियांव), काही, थरियाकला (ब्लॉक भीटी ) में कार्यक्रम आयोजित की गई।
कार्यक्रम में मोबाइल वैन के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री का उद्बोधन दिखाया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनपद में संचालित प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुॅचें तथा स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिये आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधायें, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तीकरण है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कार्यक्रम में उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों/संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, शौचालय के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को पीएम किसान निधि प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को चाबी वितरित किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत वहां पर उपस्थित लोगों में से आवास योजना, समूह की महिलाएं, आयुष्मान कार्ड धारक, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला के लाभार्थी, मुफ्त राशन के लाभार्थी द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से प्राप्त लाभ के बारे में जानकारी दी गई।