इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। माननीय कार्यपालक अध्यक्ष / वरिष्ठ न्यायमूर्ति, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार आमजन के विधिक सशक्तीकरण हेतु एवं आमजन को शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाम दिलवाये जाने हेतु बृहद विधिक साक्षरता / सेवा शिविर का आयोजन आज दिनांक 16.12.2023 को लोहिया भवन परिसर, अकबरपुर, अम्बेडकरनगर में किया गया। कार्यकम का उद्घाटन श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीपार्चन, पुष्पार्चन एवं माल्यार्पण करके श्री संतोष कुमार || माननीय सचिव महोदय, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ, श्री आशीष वर्मा, विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो अधिनियम / अध्यक्ष, आयोजन / समन्वय समिति, श्री अनुराज जैन, मुख्य विकास अधिकारी, अम्बेडकरनगर, डा0 सदानन्द गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) / नोडल अधिकारी, बृहद विधिक साक्षरता सेवा शिविर, अम्बेडकरनगर, श्रीमती प्रियंका सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री संजय राय, अपर पुलिस अधीक्षक, अम्बेडकरनगर की गरिमामयी उपस्थिति में एवं श्री कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर की देख-रेख में किया गया एवं इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं रिर्सोस पर्सन तथा योजनाओं के लाभार्थी तथा जनपद के आमजन उपस्थित आये।
श्री संतोष कुमार-11 माननीय सचिव महोदय, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तहसील विधिक सेवा समिति की कार्यप्रणाली एवं निःशुल्क विधिक सेवा योजना के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक बताया गया।
कार्यकन के दौरान माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय एवं माननीय सचिव महोदय, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उपस्थित प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को सम्बन्धित योजनाओं के प्रमाण पत्र/प्रतीक चिन्ह एवं दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किये गये तथा बैंक ऑफ बड़ौदा एवं भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा पात्र व्यक्तियों को ऋण एवं मृत्यु दावा भुगतान की योजनाओं के चेक वितरित किये गये।
कार्यक्रम के उपरान्त उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा लोहिया भवन परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित लगायो हुये स्टालों का निरीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री रामचन्द्र वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं श्री अमित कुमार वर्मा, न्यायालय प्रबन्धक द्वारा किया गया।
इस वृहद विधिक साक्षरता / सेवा शिविर कार्यकम में जनपद के 35 से विभागों ने अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाकर बैनर, पोस्टर पैम्फलेट, बुकलेट आदि के माध्यम से आमजन को योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुये लाभान्वित किया तथा पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण किया साथ ही पात्र लाभार्थियों को सम्बन्धित योजनाओं के प्रमाण पत्र/प्रतीक चिन्ह एवं दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किये गये तथा बैंक ऑफ बड़ौदा एवं भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा पात्र व्यक्तियों को ऋण एवं मृत्यु दावा भुगतान की योजनाओं के चेक वितरित किये गये। कार्यकम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 10 सिलाई मशीन पात्र लाभार्थियों को वितरित की गई, दिव्यांग विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को बैसाखी एवं स्मार्ट स्टिक वितरति की गई, अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक ऑफ बडौदा द्वारा 07 पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित ऋण के चेक वितरित किये गये भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 07 पात्र व्यक्तिायों को मृत्यु दावा भुगतान का चेक प्रदान किया गया, डूडा द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण की चाभी प्रदान की गयी नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग (यू०पी० नेडा) द्वारा सोलर रूफ टाप योजना के अंतर्गत 07 व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा 14 लाभार्थियों को आयुषमान भारत योजना के अंतर्गत आयुषमान कार्ड वितरित किये गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के 10 व्यक्तियों को उत्पीड़न की दशा में आर्थिक सहायता सम्बन्धी स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा 10 पात्र व्यक्तियों को विधवा पेंशन योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। जिला पिछडावर्ग कल्याण विभाग द्वारा ओ लेवल प्रशिक्षण कार्यकम सम्बन्धी 05 प्रमाण पत्र तथा शादी अनुदान योजना के अंतर्गत 05 पात्र व्यक्तियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सहायक श्रमायुक्त द्वारा निमार्ण कामगार, मृत्यु एवं विकलांगता सहायता एवं अक्षमता के 02 पात्र व्यक्तियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये तथा कन्या विवाह सहायता योजना के 04 पात्रों को सम्बन्धित योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये एवं मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के 04 लाभार्थियों को सम्बन्धित प्रमाण पत्र दिये गये। कृषि विभाग के अंतर्गत पी०एम किसान सम्मान निधि योजना के 08 लाभार्थी तथा सोलर पम्प योजना के 02 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया। जिला पूर्ति विभाग द्वारा अंत्योदय योजना एवं पात्र गृहस्थी योजना के 05-05 पात्र व्यक्तियों को योजना सम्बन्धित प्रमाण पत्र वितरित किया गया।