इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अम्बेडकर नगर। थाना सम्मनपुर पर मु0अ0स0 316/2023 धारा 10 उ0प्र0 गु०नि० अधि0 से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
विदित हो कि पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के क्रम में16 दिसम्बर को थाना सम्मनपुर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखविर खास की सूचना आधार पर जिला बदर अपराधी अनुपम वर्मा पुत्र त्रिलोकी निवासी ग्राम भरहुपुर थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरन को नाग बाबा मन्दिर मकदूमपुर के पास से समय 11.30 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को गिरफ कर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 316/2023 धारा 10 उ0प्र0 गु०नि० अधि० का अभियोग पंजीकृत कर अि कार्यवाही प्रचलित है।