इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
अम्बेडकर नगर। उ.प्र.शासन,ज़िलाधिकारी महोदय अम्बेडकरनगर तथा एस.के.त्रिपाठी,सहायक आयुक्त (खाद्य) ॥ के निर्देश पर क्रिसमस पर्व के दृष्टिगत चल रहे अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी , अम्बेडकर नगर की टीम द्वारा –
1- पटेल नगर अकबरपुर में संतोष कुमार दूध विक्रेता से मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा गया ।
2- बसखारी से अवधेश यादव दूध विक्रेता से मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा गया ।
3- नेवरी बाजार आलापुर में इकरार अहमद से मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा गया।
4-नई सड़क शहजादपुर अकबरपुर स्थित मधुवन /विन्नी केक के निर्माण इकाई का निरीक्षण कर ट्रफल केक का नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा गया।
5- इल्तिफ़ात गंज रोड गांधीनगर अकबरपुर स्थित नारायण ट्रेडर्स का निरीक्षण कर ब्लैक फारेस्ट पेस्टी का नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा गया।
6-निकट बजरंग पेट्रोल पम्प बसखारी रोड अकबरपुर स्थित ब्राउन बेकर्स का निरीक्षण कर चॉकलेट पेस्टी का नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा गया । गोविन्द साहब मेले में विभिन्न प्रतिष्ठानो का निरीक्षण कर साफ सफाई एवं खाद्य पदार्थों को ढककर रखने का निर्देश दिए गए साथ ही एफ0एस0डब्लू0 वैन पर विभिन्न दुकानदारो द्वारा स्वयं जाँच हेतु लाये गए खाद्य पदार्थों की जाँच वैन पर तत्काल कर खाद्य कारोबारकर्ताओ को परिणाम से अवगत कराते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए आज कुल 6 नमूने जाँच हेतु भेजे गए ।
कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी हंसराज प्रसाद,अखिलेश कुमार मौर्य,आदर्श प्रताप , पुरन्दर यादव , मनीषा सिंह व चन्द्र प्रकाश यादव शामिल रहे।