इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 21 दिसंबर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति/निपुण टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी महादेय द्वारा विकासखंड बसखारी, रामनगर, जहांगीरगंज के प्रगति की विंदुवार समीक्षा की गई। बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी बसखारी, खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर एवं खंड शिक्षा अधिकारी जहांगीरगंज ने पीपीटी के माध्यम से अपने विकासखंड की रिपोर्ट प्रस्तुत की। ऑपरेशन कायाकल्प एवं निपुण भारत, शिक्षक चौपाल, न्यू डायस सूचना, जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण सहित अन्य बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा की गई।
सामान्य ज्ञान के साधारण प्रश्नों पर सही जवाब न देने पर जिलाधिकारी ने जाहिर की कड़ी नाराजगी
प्रत्येक विकास खण्ड के बाटम 5 के स्कूलों के प्राध्यापकों को भी बुलाया गया था। बॉटम 5 के बारे में कारण पूछे जाने पर संतोष जनक जवाब न देने पर तथा सामान्य ज्ञान के साधारण प्रश्नों पर सही जवाब न देने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि इन्हें एक चेतावनी पत्र देते हुए 15 दिन का समय दिया जाए। यदि उनके कार्य प्रणाली में सुधार नहीं होता है तो निलंबन/ अनिवार्य सेवा निवृत्ति की कार्रवाई की जाएगी।विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, एमडीएम भोजन ,बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए अभिभावकों को मोटिवेट किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एमडीएम के भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में शेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता को देखते हुए प्राथमिक शिक्षा में मूलभूत सुधार हेतु जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा जनपद के नौ विकास खण्डों में 1 दिन में तीन विकास खण्डों के खंड शिक्षा अधिकारी, एआरपी, संकुल शिक्षक सहित बॉटम 5 के शिक्षकों के समीक्षा बैठक की जा रही है। जिसमें शासन द्वारा निर्धारित प्रत्येक बिंदु की गहन समीक्षा की जाती है। इसका उद्देश्य जनपद में प्राथमिक शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ करना एवं कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों के भौतिक स्थिति को चुस्त एवं दुरुस्त करना है।बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, तीनों विकास खण्ड के एडीओ पंचायत, जिला समन्यक, एआरपी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।