इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अम्बेडकर नगर। स्वर्गीय श्रीमती भागीरथी की तृतीय पुण्यतिथि पर डॉ. मनोज अग्रहरि (असिस्टेंट प्रोफेसर-हिन्दी विभाग, नवयुग पी.जी. कालेज सुलतानपुर), श्री राकेश अग्रहरि (खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुहम्मदपुर आजमगढ़) एवं देवांश अग्रहरि (सुपौत्र श्री रामदास अग्रहरि) द्वारा वृद्धाश्रम दहीरपुर में रह रहे कुल 85 वृद्धों को जूते, गिलास, मिष्ठान्न और पुस्तक प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अंबेडकर नगर के जिला अध्यक्ष शिवकुमार अग्रहरि डॉ. मनोज अग्रहरि ने दीप जलाकर स्व० माता श्रीमती भागीरथी के इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण शुरुआत की। वृद्धाश्रम प्रशासन ने ‘भागीरथी रामदास एजूकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट, अम्बेडकरनगर’ के इस पुनीत कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
उक्त अवसर पर स्वस्ति वाचन करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी राकेश अग्रहरि ने सभी सम्मानित बृद्धों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। डॉ0 मनीराम वर्मा (साहित्यकार एवं शिक्षक), श्री गिरजाशंकर अग्रहरि (प्रधान संपादक – आशाभारती), श्री सन्तोष अग्रहरि, श्री अंकित अग्रहरि, श्री पिंटू जायसवाल, श्री रवि अग्रहरि, एवं पिंटू अग्रहरि ने डॉ. मनोज एवं श्री राकेश अग्रहरि की पूज्य माता स्व० भागीरथी जी के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का डॉक्टर मनोज अग्रहरि व राकेश अग्रहरी ने पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया।
उक्त वृद्धाश्रम के सेवादार श्री सत्य प्रकाश शुक्ल, राम प्रकाश, राधेश्याम, सविता सिंह, बेबी शुक्ला, शालिनी वर्मा, अंकित, जितेन्द्र मिश्र की ईमानदारी कर्मठता और बृद्धों के प्रति सेवाभाव सराहनीय रहा।