इस न्यूज को सुनें
|
अंकुर मिश्रा
कटेहरी, अंबेडकर नगर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सारंगपुर में पंचायत भवन से चनहा पकड़ी प्रहलाद पट्टी को जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडी समिति से बनी सड़क की लंबाई लगभग एक किमी है, जगह-जगह सड़क टूट जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। यहां के लोगों का गांव से निकलने के लिए मात्र एक रास्ता है। इसी सड़क से लोग अन्नावा, ब्लॉक मुख्यालय आते जाते हैं। क्षेत्र वासियों ने जिला प्रशासन से अविलंब सड़क मरम्मत कराने की मांग की है।