इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक खबर सामने आई है.यहां बाप-बेटी एक साथ लेखपाल बन गए और यह परिवार चर्चाओं में आ गया है. परिवार में दोहरी खुशी से हर कोई प्रसन्न है. पिता जहां सेना से रिटायर्ड होकर लेखपाल के पद पर चयनित हुए हैं तो वहीं बेटी ने पहले प्रयास में ही बाजी मार ली है। दरअसल, बल्दीराय तहसील अंतर्गत उमरा पूरे जवाहर तिवारी गांव के रवींद्र त्रिपाठी 2019 में सेना से रिटायर्ड हुए हैं. सैनिक के पद से सेवानिवृत के बाद उन्होंने घर बैठना मुनासिब नहीं समझा. उन्होंने अपनी बेटी प्रिया त्रिपाठी के साथ पढ़ाई शुरू कर दी।
बाप ने जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान से डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) का प्रशिक्षण लिया तो बेटी ने डीएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) किया. फिर बाप-बेटी ने लखनऊ में राजस्व लेखपाल की परीक्षा दी. उत्तर प्रदेश अधीनस्त सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित लेखपाल भर्ती का रिजल्ट आया तो बाप-बेटी एक साथ सफल हुए। अपनी इस सफलता पर बाप-बेटी दोनों खुश हैं।बाप-बेटी की यह सफलता पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय है. जिन्हें भी इस खबर के बारे में पता चल रहा है वो बाप-बेटी दोनों की तारीफ कर रहा है।
https://youtu.be/Vkos95WiR0M?si=3Ec5WHHtl4rh8xg3