इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
उत्तर प्रदेश-
शीत लहर के चलते शासन ने विद्यालयों का समय बदला ….
प्रेषक,
शिक्षा निदेशक (मा०) उत्तर प्रदेश, लखनऊ ।
सेवा में,
1- समस्त मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उत्तर प्रदेश।
2-समस्त उप शिक्षा निदेशक (मा०) उत्तर प्रदेश।
3- जिला विद्यालय निरीक्षक, उत्तर प्रदेश।
पत्रांकःशिविर / ५०849-980 /2023-24 दिनांक ०५ जनवरी, 2024 विषयः-प्रदेश के जनपदों में अवस्थित समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों का समय परिवर्तन के सम्बन्ध में।
महोदय,
मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि प्रदेश में अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहर के कारण विद्यालयों का प्रदेश के समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों की कक्षाओं का समय अग्रिम आदेशों तक प्रातः 8:50 से अपरान्ह 02:50 के स्थान पर प्रातः 10:00 से अपरान्ह 03:00 बजे तक किया जाय।
अतएव आपको निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।